हाथरस। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत 20 फरवरी को जनपद में मतदान के दौरान उपयोग में लाई गई वीयू, सीयू तथा वीवीपैट को रखने हेतु एमजी पॉलीटेक्निक में स्थापित स्ट्रांग रुम एवं मतगणना के संबंध में की गई तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर जायजा लिया तथा तैनात सुरक्षा कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी रखने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की चक्रवात सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम की सुरक्षा हेतु प्रत्येक स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी से आच्छादित किया गया है। स्ट्रांग रूम परिसर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे के साथ सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रुम में जाकर विधान सभावार स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तथा सभी कैमरे क्रियाशील रखने के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त सुरक्षा संबंधी व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी ऑपरेटर से पिछले समय की रिकॉर्डिंग को चैक करते हुए प्रत्येक समय की रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर कोई व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बेरीकेटिंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की जाये जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना कार्य में तैनात कार्मिकों एवं आने वाले अन्य व्यक्तियों के बैठने के उचित प्रबंध निश्चित स्थान पर करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचान अधिकारी डा. बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो. मोइनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।