औरैया, रमाकान्त गुप्ता। प्रदेश में 32022 शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही फर्जी डिग्री धारकों की भर्ती में सम्मलित होने की आशंका को देखते हुए बीपीएड बेरोजगार संघ के बैनर तले मंगलवार को जिला संरक्षक नरेंद्र यादव ने आवश्यक एक बैठक बुलाई ।
बैठक में उपस्थित बीपीएड बेरोजगार साथियां को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश है जिसमे एक साथ 3202 2 पदों पर बीपीएड डिग्री धारकों की भर्ती हो रही है इसलिए इतने अधिक पदों की संख्या को देखकर बहुत लोग फर्जी डिग्री बनवाकर भर्ती में सम्मलित होने की कोशिश करेंगे इसलिए हम सब भाइयों को ऐसे फर्जी डिग्री धारकों पर नजर रखनी होगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी शिवेंद्र भदौरिया ने कहाकि ज्यादातर जिले के बीपीएड डिग्रीधारक एकदूसरे से भली भांति परिचित हैं यदि कोई अपरिचित व्यक्ति अपने आप को जिले का निवासी और बीपीएड डिग्री धारक बताये तो उससे गहनता से पूछतांछ करे और संगठन के पदधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे। श्री भदौरिया ने जिला अधिकारी से मांग की है कि काउंसलिंग के समय आवेदकों के प्रपत्रों की गहनता से जांच करवाने के बाद ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाए। श्री भदौरिया ने सभी डिग्री धारकों को आवेदन करते समय सावधानी बरतने को भी कहा ताकि आवेदन में कोई त्रुटि न हो तथा आवेदन के समय कौन कौन से कागजात होने चाहिए इसकी भी जानकारी दी। बैठक में गोपालकृष्ण यादव, राजेन्द्र बाबू, अनुपम सेठ, अनुज पाल, अल्पना यादव, सन्दीप निषाद, घनश्याम, रवि, अमित मौजूद रहे।