सादाबाद। एक शीत ग्रह में विगत 2021 को शीत ग्रह स्वामी का आलू व्यापारी पर आलू खरीदने के संबंध में लगभग 95 लाख रुपए का लेन-देन का हिसाब होने के उपरांत 6 वर्ष पूर्व हिसाब होने के बाद भी लगभग ₹3000000 शेष रहने से लंदन का मामला सुलझ नहीं पाया ,तो सीट गृह स्वामी ने आलू व्यापारी के खिलाफ कोर्ट के आदेश से थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार शीत ग्रह का स्वामी मनोज शर्मा पुत्र खूबी राम निवासी बरस हुआ हाल निवासी विश्व वाटिका नगला पदी आगरा का आगरा बाईपास केआर सीट ग्रह प्राइवेट लिमिटेड है मनोज शर्मा का आलू व्यापारी पूरन सिंह पुत्र लीलाधर व शिवा पुत्र पूरन सिंह निवासी सेमरा थाना खंडोली ने विगत 2021 में आलू का व्यापार उक्त शीत ग्रह मैं करता था तथा सीट ग्रह स्वामी का आलू व्यापारी पर लगभग 94 लाख रुपया शेष रह गया। जिसमें से ₹64 लाख का आलू व्यापारी ने शीत ग्रह का भुगतान कर दिया उसके उपरांत 3000000 रूपए का भुगतान शेष रह गया जोके मनोज शर्मा के बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी आलू व्यापारी ने पैसे नहीं लौटाए तो मनोज शर्मा ने आलू व्यापारी को कई नोटिस दिए उसके उपरांत कोर्ट के आदेश से मनोज शर्मा ने आलू व्यापारी पूरन सिंह पुत्र लीलाधर व शिवा पुत्र पूरन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, 406, 504, 506, के तहत मुकदमा थाना कोतवाली में दर्ज कराया है।
Home » मुख्य समाचार » कोल्ड स्वामी ने आलू व्यापारी पिता-पुत्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश से कराया मुकदमा दर्ज