सादाबाद। स्थानीय सुभाष गली में विगत 18 मार्च दिन शुक्रवार होली धुलेटी के दिन तकिया फकीर के सामने संजीव उर्फ पन्नू लाला की दुकान पर होली खेले वालों मैं डीजे बज रहा था, तकिया फकीर के कुछ लोग डीजे को बंद कराने के संबंध में दोनों पक्षों में नोकझोंक गाली गलौज मारपीट हो गई और जाते हुए आरोपी दुकानदार पन्नों को जान से मारने की धमकी देकर के चले गए। उक्त घटना की रिपोर्ट संजीव उर्फ पन्नू लाला ने बबलू पुत्र ना मालूम धन्ना पुत्र ना मालूम के खिलाफ थाना कोतवाली में दर्ज कराएगी। उसके उपरांत स्थानीय पुलिस ने दोनों आरोपियों के आवासों पर दक्षिण देना शुरू कर दिया। विगत गुरुवार की रात्रि को पुलिस को आरोपी की जानकारी होने के उपरांत आरोपी के आवास पर पकड़ने गई, तो कुछ महिलाओं ने व अन्य युवकों ने पुलिस से भी नोकझोंक हुई उसके उपरांत ही पुलिस ने आरोपी को विरासत में ले लिया। उसके बाद आरोपियों के परिजन वह महिलाओं ने शिकायतकर्ता की दुकान पर धावा बोल दिया और विरोध करने लगे और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने लगे जब इस माहौल की जानकारी शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत करने के बाद मामले को शांत कराया ।अगर पुलिस मौके पर अविलंब में नहीं पहुंचती , घटना उग्र रूप ले सकती थी जिसकी चर्चा नगर में सारे आम है। उसके उपरांत आरोपियों को जमानत भी मिल गई और मामला लगभग शांत हो गया।