Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, वृद्धा बची: भैंस की मौत

हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, वृद्धा बची: भैंस की मौत

सिकन्द्राराऊ। जीटी रोड स्थित भूतेश्वर कॉलोनी के मोड़ पर ऊपर होकर गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का जर्जर तार टूट कर गिर गया। जिससे जीटी रोड पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान एक वृद्धा भी बाल बाल बच गई। वहीं तार टूटने से अन्य विद्युत पोलों में करंट उतर गया। जिसकी चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई। घटना से लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश पनप गया। लोगों ने जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलने एवं लाइन के नीचे जाल बिछाने की मांग की है।
आज दोपहर करीब ढाई बजे जीटी रोड स्थित भूतेश्वर कॉलोनी के निकट ऊपर होकर गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का जर्जर तार अचानक टूट कर गिर गया। तार टूटने से जीटी रोड पर अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि जिस समय तार टूटा था उस समय लाइन में करंट दौड़ रहा था। जिससे लाइन की चपेट में आने से एक वृद्धा बाल बाल बच गई। उक्त हाईटेशन लाइन का तार नीचे होकर गुजर रही 440 वोल्टज के पोल पर जा गिरा। जिससे अन्य विद्युत पोलों में भी करंट उतर गया। करंट की चपेट में आकर मौहल्ला निवासी राम सिंह कश्यप की एक भैंस की भी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने विभागीय कर्मचारियों को घटना की सूचना देकर लाइन को बंद कराया। जिससे लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश पनप गया। लोगों ने शीघ्र ही हाईटेंशन लाइन के नीचे जाल बिछाने की मांग की है। बता दें कि कस्बा में जीटी रोड एवं घनी आबादी के मध्य होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार जर्जर हो चुके हैं तथा आए दिन यह तार टूट कर गिर जाते हैं। इस लाइन के नीचे जाल नही बिछाए गए हैं। जिसकी चपेट में आकर हादसे भी घटित हो जाते हैं। जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से गत 13 मार्च की रात्रि को कस्बा के मौहल्ला नौरंगाबाद में ऑटो में बैठे एक युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी।