Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लालगंज में वैश्य परिवार ने राधा कृष्ण के साथ खेली फूलों की होली

लालगंज में वैश्य परिवार ने राधा कृष्ण के साथ खेली फूलों की होली

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दोसर वैश्य सामूहिक होली मिलन उत्सव में राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों ने सभी को सराबोर कर दिया। वही बच्चों के नृत्य व गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लालगंज नगर के घोसियाना स्थित दोसर वैश्य काशी धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह में चेयरमैन रामबाबू गुप्ता ने कहा कि होली भारत ही नही अपितु विश्व का महत्वपूर्ण त्योहार है। होली भाईचारे,एकता और सौहार्द का संदेश देता है। आपसी मनमुटाव भुलाकर सभी लोग गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं। दोसर वैश्य परिवार के संरक्षक व समाजसेवी केे. सी. गुप्ता ने कहा कि होली संपूर्ण संस्कृति को अपने में समाहित करने का पर्व होली है। सद्भाव के साथ राग और द्वेष से मुक्त होकर यह हृदय के मिलने का क्षण होता है। उन्होंने कहा कि होली त्योहार समाज के सभी परिवारों का आपस में मिलना जुलना परस्पर भाईचारा व समरसता का संवाहक है। इस अवसर पर पिंटू शर्मा आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों के द्वारा राधा कृष्ण की शानदार झांकियां एवं नृत्य भी प्रस्तुत किए गए । दोसर वैश्य परिवार के पदाधिकारियों सहित व्यापारियों ने जमकर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह को चार चांद लगा दिया। व्यापारियों के द्वारा गुलाब के फूलों के भी होली खेली । समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता हनुमान प्रसाद गुप्ता लक्ष्मी शंकर गुप्ता शैलेंद्र कुमार गुप्ताा, बब्बू गुप्ता सहित समाजसेवी केसी गुप्ता को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों ने राधा कृष्ण जी के साथ ब्रज एवं फूलों की होली जमकर खेली इसके साथ ही आए हुए लोगों ने ठंडाई मिष्ठान, चाट वाले अजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस सद्भावना समारोह में संजय गुप्ता, विमल कुमार गुप्ता, गोपाल गुप्ता, शेखर सचिन गुप्ता, शिवम गुप्ता, नागेंद्र गुप्ताा, अर्पित गुप्ता, आकर्ष गुप्ता, कृष्णा गुप्ता , अंकुर गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।