Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राथमिक विद्यालय की कमान बच्चों को सौंपकर,अध्यापक नदारद

प्राथमिक विद्यालय की कमान बच्चों को सौंपकर,अध्यापक नदारद

⇔स्कूल की दीवारों को रंगने व उन पर कार्टून बनवा देने से कुछ नहीं होगा, अच्छी शिक्षा हेतु की जाए व्यवस्थाएं
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बेसिक शिक्षा विभाग की दशा का एक ताजा मामला सामने आया है। जहां स्कूल के सभी अध्यापक बच्चों के सहारे विद्यालय छोड़कर गायब हो गए थे और स्कूल का संचालन बच्चे कर रहे थे। मामला रोहनियां विकास खंड के धौरहरा प्राथमिक विद्यालय का है। यहां पर एक हेडमास्टर नागेन्द्र सिंह, दो सहायक अध्यापक विवेक कुमार गुप्ता , रामू और एक शिक्षामित्र तबस्सुम फातिमा तैनात है। सोमवार को मध्याह्न भोजन के बाद स्कूल से प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक गायब हो गए थे। जब बच्चो के क्लास रूम में देखा गया तो वहां भी शिक्षक नहीं थे। बच्चों ने बताया कि गुरुजी सुबह आये थे लेकिन कब चले गए पता नहीं है। बच्चों से जब पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज स्कूल में कुछ भी नही पढ़ाया गया है।गौरतलब यह है कि प्राथमिक विद्यालय धौरहरा ब्लाक संसाधन केंद्र रोहनिया से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है। जब ब्लाक मुख्यालय से जुड़े विद्यालयों का यह हाल है तो ब्लॉक मुख्यालय सेे दूर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का अंदाजा ऐसे ही लगाया जा सकता है । इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी राम ललित का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक नदारद है, उसकी जांच करके कार्रवाई की जायेगी ।