हाथरस। कश्मीर की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स का कल मैटिनी शो कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर आयोजित किया गया और शहर के सैकड़ों लोगों को फिल्म दिखाई गई तथा फिल्म का शो पूरी तरह से हाउसफुल रहा। कश्मीर की घटना को लेकर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स का कल मैटिनी शो 3 बजे से 6 बजे तक सामाजिक संस्थाओं विश्व संवाद केंद्र, एडीएचआर, सेवा भारती तथा प्रमुख उद्यमियों के सहयोग से आनन्द टाकीज में आयोजित किया गया और शो में लोगों को फिल्म दिखाई गई। सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिखाई गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स के शो में भारत के कश्मीर में हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। उस समय की सरकार ने कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचारों का विरोध नहीं किया और इसी कारण कश्मीर के पंडितों व हिंदुओं को वहां से पलायन करना पड़ा। इस कारण भारत में सभी प्रांतों के बड़े शहरों में शरणार्थियों के रूप में आज भी कश्मीरी पंडित अपना निवास कर रहे हैं।
फिल्म को देखने के उपरांत सामाजिक संस्थाओं द्वारा कहा गया है कि भारतीय संस्कृति का चीर हरण व एक समुदाय को संरक्षण ज्यादा होने पर उनके द्वारा अत्याचार का चित्रण किया गया है और हमें सोचने के लिए मजबूर करता है कि हमारे ऊपर हो रहे अत्याचार का अगर जवाब नहीं देंगे तो दूसरा समाज आपको अपने स्थान को छोड़ने के लिए विवश करेगा। भारतीय समाज को इस फिल्म के द्वारा जगाने को यह फिल्म डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। भारत एक राष्ट्र है एक राष्ट्र रहेगा और धारा 370 को इसी क्रम में समाप्त किया गया है। आज भारत का नेतृत्व भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश का नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रमुखता से किया जा रहा है। अनेक प्रकार के कार्य व धाराओं में सरकार के सहयोग से समाप्त किया गया है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म के शो में भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे व लोग शामिल थे और हाथरस के इतिहास में दशकों बाद आनन्द टॉकीज का शो हाउसफुल रहा और हाउसफुल का बोर्ड भी लगाया गया। फिल्म प्रदर्शन के दौरान टॉकीज के अंदर जहां फिल्म के शुभारंभ पर स्वयंसेवकों व सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वज लगाकर संघ प्रार्थना की गई और फिल्म के समापन पर राष्ट्रगान आयोजित किया गया। जबकि फिल्म प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद के नारे गूंजते ही रहे। घाटी में घटित फिल्म के चित्रण को देखकर फिल्म देखती महिलाओं में भारी रोष दिखाई दिया। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को दिखाने में एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय, सेवा भारती से ललित किशोर अग्रवाल व उनकी टीम, वरिष्ठ व्यापारी नेता योगेंद्र शर्मा योगा पंडित, देवेंद्र महाजन एवं केएम ग्रुप के संचालक मुकेश कोठारी, भूषण गुप्ता, विश्व संवाद केंद्र के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत कुलश्रेष्ठ, जिला महासचिव अनूप अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव राधा माधव शर्मा एडवोकेट, दिलीप मित्तल, मनोज अग्रवाल राया वाले, विष्णु वर्मा, सुनीता मिश्रा, सरिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल का जहां विशेष सहयोग रहा। वहीं फिल्म के शो में गोपाल प्रसाद मिश्रा, भंवर सिंह पौरूष, डॉ. पी. पी. सिंह, डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष डौली माहौर, बासुदेव माहौर, अनिल अग्रवाल, अरुण कुलश्रेष्ठ, बौहरे विशाल शर्मा, वकील वार्ष्णेय, मोहनलाल अग्रवाल, स्नेहलता शर्मा, मयंक शर्मा आदि तमाम जन मौजूद थे।