Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का चेतन शर्मा व एडीजी ने किया उद्घाटन

अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का चेतन शर्मा व एडीजी ने किया उद्घाटन

हाथरस। बागला इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार से हाथरस क्रिकेट लीग अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का श्री गणेश हो गया है। अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं भारतीय क्रिकेट बोर्ड चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा, डॉ. आर. के. स्वर्णकार एडीजी प्रोन्नति व भर्ती बोर्ड लखनऊ व स्वप्लिन जैन चेयरमैन पावना ग्रुप इंडस्ट्रीज, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। पहले मुकाबले में सहारा क्लब अलीगढ़ ने एसपी एकेडमी हाथरस को हरा दिया। आयोजक अनिल वर्मा माही ने सभी अतिथियों को बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पहले मुकाबले में टॉस जीतकर सहारा इलेबिन के कप्तान ने पहले खेलने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 182 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। ओपनर बल्लेबाज अंकुर चौधरी ने 45 गेंद में पांच छक्के व सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 83 रन की पारी खेली। अजय ने भी 22 रन बनाए। वीरेश, जयवीर चौधरी और कन्हैया ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी एकेडमी के विकट निरंतर अंतराल पर गिरते रहे। जयंत चौधरी ने 32 गेंद में पांच छक्के व सात चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली। माज अहमद ने चार व हितेश कुमार ने तीन विकेट लिए। एसपी एकेडमी की पूरी टीम 16.4 गेंद में 146 रन ही बना सकी।
आल राउंड प्रदर्शन करने वाले माज अहमद को मैन आफ द मैच चुना गया। यूपीसीए से मान्यता प्राप्त एम्पायर रीतेश कुमार व असलम ने एम्पारिंग की। स्कोरिंग अरूण ने किया। कमेंट्रर नरेन्द्र कुमार शर्मा रहे।
आयोजक आकाश अग्रवाल, सुमित गोस्वामी, अमित श्रोती, करन शर्मा, सुजीत पचौरी, संजय ग्रोवर, विक्की भईया, राहुल कुमार, संदीप कुमार, अरुण, शेखर कश्यप, अरूण आदि मौजूद थे। मैच के दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता योगेन्द्र शर्मा ‘योगा पंडित’, भाजपा नेता संजय शर्मा, सुधाकर शर्मा, रूपराम शर्मा, पदम लाल, सिद्वार्थ शर्मा, दीपक गुप्ता, करण शर्मा, मयंक शर्मा आदि मौजूद थे।