Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेकाबू होकर दौड़ा टैक्टर3 रौंदेः1 की मौत

बेकाबू होकर दौड़ा टैक्टर3 रौंदेः1 की मौत

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव तुरसैन में आज सुबह एक नया ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दौड़ गया और ट्रैक्टर ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और एक व्यक्ति की जहां दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बालिका व वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। घटना से पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
बताया जाता है थाना चंदपा क्षेत्र के गांव तुरसैन में आज सुबह करीब दस बजे उस समय हादसा हो गया और एक नया ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर ने एक दुकानदार सहित तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है अनियंत्रित होकर दौड़े ट्रैक्टर ने 46 वर्षीय रहमत अली पुत्र घूरेलाल अपनी दुकान के बाहर बैठे हुए थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। रहमत अली गांव में ही किराने की दुकान चलाते हैं। रहमत अली के पास ही खड़े 80 वर्षीय बुजुर्ग सुलेन्द्र सिंह को भी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और हैडपंप पर पानी लेने आई 12 वर्षीय सोनम पुत्री बड़ेला को भी टक्कर मारता हुआ पलट गया।
हादसे के बाद मौके पर गांव में भगदड़ मच गई और काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह व थाना चंदपा प्रभारी भारत भूषण मय फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। तीनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने रहमत अली को मृत घोषित कर दिया। घायल सोनम को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया है। बुजुर्ग सुलेन्द्र सिंह का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।उक्त घटना के संबंध में थाना चंदपा प्रभारी भारत भूषण का कहना है कि ट्रैक्टर की टक्कर से 3 लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। बताया जाता है उक्त नया ट्रैक्टर कल ही लाया गया है और आज ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और गांव में ही बड़ा हादसा घटित हो गया।