आरोपित के पास से फर्जी आई कार्ड ,आधार कार्ड, सेना की वर्दी- जूते टोपी के साथ सेना से समबंधित अन्य चीजे हुई बरामद
टेंपो वाले से किराये को लेकर हुआ था विवाद, सूचना पर पहुंची थी कल्याणपुर पुलिस
कानपुर दक्षिण। कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि रामा डेंटल अस्पताल के पास से सूचना मिली कि एक टेंपो वाले से किराये को लेकर एक सेना का सिपाही से विवाद हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस विवाद निपटारे को लेकर देानो पक्षो को थाने लेकर आई। जहॉ पुछताछ मे सेना के जवान ने अपना नाम एटा थाना आवगढ़ निवासी पंकज सिंह बताया।वही पहनी हुई वर्दी पर पंकज जाडोना लिखा हुआ है।
जॉच मे फर्जी पाया गया सेना का जवान
वही कल्याणपुर थानाघ्यक्ष ने बताया कि अरोपित के पास से पाये गये सभी दस्तावेज फर्जी थे। जो कि आरोपित ने अपने नाम से बनवाये थे। साथ ही आरोपित के पास से बरामद सेना का बैच, दो आधार कार्ड, सेना का आई कार्ड, सेना का जूता अन्य सभी चीजे बाजार से खरीदकर पहनता था। जिससे लोगो पर रौब गांठ सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के बारे मे एटा जिले से अन्य जानकारियां जुटांई जा रही है।और आपराधिक मामलों की जानकारी की जा रही है। साथ ही ये भी पता चला है। कि आरोपित सेना मे भर्ती के नाम पर भी लोगो से ठगी करता था। जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।