कानपुर दक्षिण। बिधनू थाने की कोरियां चौकी के इमलीपुर गॉव मे आज दोपहर भीषण आग लग गई।आग का कारण मजदूर द्वारा जलती हुई बीड़ी फेंकना बताया जा रहा है। आग की लपटे देख आसपास गांवो मे हड़कंप मच गया। आसपास खड़ी फसलों से किसानों के माथे पर पसीना आ गया।मजदूरों की सूचना पर पुहंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। शहर के स्वरूप नगर इलाके के रहने वाले स्कैब व्यापारी कपिल खंडेलवाल का बिधनू के इमलीपुर गॉव रोड़ पर कबाड़ का गोदाम है। मंगलवार शाम को कबाड़ गोदाम मे अचानक धू धू कर आग की लपेटे उठने लगी।आस पास पडे कागज प्लास्टिक पेपर पालीथीन सहित पूरे कबाड़ मे भयानक आग पकड़ ली।बड़ी- बड़ी बोरियो मे भरे पेपर से ऊंची ऊंची आग की लपटे उठने लगी।
मजदूरों की सूचना पर गोदाम पहुंचे कपिल हुये बेहोश
मजदूरो द्वारा गोदाम मे आग लगने की सूचना पर पहुंचे कपिल जलते हुंये गोदाम को देखकर उन्हे चक्कर आ गया जहॉ लोगो ने उन्हे संभाला।आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फजलगंज और घाटमपुर फायर विभाग की दमकल गाड़ियों क्षेत्रिय पुलिस की मदद से कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पर तब तक गोदाम का सारा माल जलकर खाक हो चुका था। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।किसी के हताहत होने की जानकारी पही मिली है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी