Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवरात्र में सिद्ध पीठ मंदिर पर उमड़ेगा भक्तों का का सैलाब

नवरात्र में सिद्ध पीठ मंदिर पर उमड़ेगा भक्तों का का सैलाब

सिकंदराराऊ। नगर की कुलदेवी सिद्ध सिद्धेश्वरी राजराजेश्वरी जगत जननी मां ब्रजेश्वरी पथवारी माता मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हो रहा है। मंदिर के व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा काफी दिनों से सदियों पुराने इस मंदिर को सजाने संवारने लगे हुए हैं। नवरात्रि के दौरान शनिवार से पथवारी माता मंदिर पर देवी भक्तों की श्रद्धा व आस्था का सैलाब उमड़ेगा।नवरात्रों में मान्यता अनुसार कुलदेवी बड़ी मैया के नाम से विख्यात इस मंदिर पर पूरे नगर के माता रानी के भक्त नित्य पहुंचकर जलाभिषेक, अग्यारी ,पूजा अर्चना, मंगलाचरण कर पुष्प, नैवेद्य ,नारियल, चुनरी की भेंट समर्पित करके अपनी-अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। सिद्ध पीठ होने के की वजह से लोगों की इस मंदिर से अटूट आस्था श्रद्धा जुड़ी हुई है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की हुई है। जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंदिर के पुजारी जगदीश कश्यप ने बताया कि नवरात्रों में ब्रह्म मुहूर्त प्रातः भोर बेला 4:00 बजे माता रानी का दुर्गा सहस्त्रनाम व मंत्रोचार के साथ नित्य अभिषेक, पूजा अर्चना मंगलाचरण, मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए मंदिर की सेवा शुरू हो जाती है जो दोपहर 1 बजे तक रहती है। 1 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक माता रानी शयन करती हैं। फिर 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक माता रानी के दर्शन सभी भक्तों के लिए शुलभ रहते हैं।मां पथवारी जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण समिति के बीरो लाला, महेश शर्मा, पूर्व सभासद चेतन शर्मा ने नगर के सभी सनातन धर्म प्रेमी माता रानी के भक्तों से नवरात्रों के दौरान प्रति दिन माता रानी के चरणों में जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक सहयोग करने का आव्हान किया है। यह मंदिर सिकंदराराऊ की अद्भुत दिव्य धरोहर है। मां बड़ी दयालु, कृपालु, करुणा की सागर हैं और सब लोगों की रक्षा करती हैं।इस मंदिर को संवारना हम सब का कर्तव्य है।