कानपुर, चन्दन जायसवाल। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वधान में राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता नगर निगम स्थित नगर आयुक्त को एक ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लिए शहर की हर गली में दवा का छिड़काव करना चाहिए। नगर निगम के विद्युत खंबे में खराब लाइटें बदलवाने फेरी नीति के तहत विकलांग जनों को जगह उपलब्ध कराने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। शहर में 90 प्रतिशत लोग इन बीमारियों से पीड़ित हैं प्रशासन स्तर पर इसके रोकथाम के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के आरके तिवारी ने कहा है कि 10 दिन में मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नगर निगम में धरना दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, जितेंद्र कुमार, राहुल गुप्ता, गुड्डी दीक्षित, गंगासागर व जगतसिंह आदि लोग उपस्थित थे।