मध्य प्रदेश के रीवा में उर्स के दौरान देश को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान
कानपुर। शहर के बेकनगंज के हीरामनपुरवा निवासी कव्वाल शरीफ परिवार समेत इलाके मे रहता है। कव्वाल ने एमपी के रीवा जिले मे उर्स कार्यक्रम के दौरान भारत देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।टिप्पणी मे कव्वाल ने मंच से कहा था। कि अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिन्दूस्तान का पता भी नही चलेगा। जिसे वही मौजूद किसी दर्शक द्वारा मोबाइल फोन मे रिकार्ड कर वायरल कर दिया गया। वीड़ियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वही आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक पंचू लाल प्रजापति थे। कार्यक्रम समापन के बाद कव्वाल शरीफ कानपुर लौट आया। वही वायरल वीडियो को देख रीवा कीस्थानीय पुलिस ने कव्वाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। गिरफ्तारी के डर से कव्वाल भूमिगत हो गया था।पर मुखबिरों द्वारा उसकी लोकेशन क्षेत्र मे ही मिल रही थी।जिसकी गिरफ्तारी के लिये रीवा पुलिस कानपुर मे चार दिन पहले से डेरा जमाये बैठी थी।एसीपी अनवरगंज अकमल खान ने बताया कि जैसे ही कव्वाल की लोकेशन घर पर मिलने की जानकारी प्राप्त हुई, तत्काल छापेमारी कर कानपुर पुलिस व रीवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से कोई हुगामा न हो, इस लिये उसे तुरन्त रीवा पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया।जिसे मध्य प्रदेशअपने साथ रीवा लेकर चली गई।