घाटमपुर, कानपुर नगर। सोमवार अपराह्न नर्वल तहसील से स्थानान्तरित होकर आए उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने घाटमपुर तहसील के एस0 डी0 एम0 के रूप में विधिवत चार्ज ग्रहण करने के बाद तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य नायब तहसीलदार मौजीलाल व अन्य तहसील स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली से परिचित करवाया। श्शासन की मंशा से अवगत कर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली से परिचित करवाया। शासन की मंशा से अवगत कराते हुए पी0सी0एस0 अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि 53 महीने की सर्विस में दस तहसीलों में एस0डी0एम0 रह चुका हूॅं। मुझे लापरवाह और बहानेबाज कर्म कतई पसन्द नहीं है। छुट्टी में छेड़ेंगे नहीं, वर्किंग में छोडेंगे नहीं। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को अच्छे काम करने का संकल्प दिलाया, साथ ही ताकीद की कि तहसील आने वाली आम जनता से मृदु व्यवहार करें। उन्होंने विशेष मैटर में आम आदमी को न्याय मिलने को आवष्यक बताया और पूर्व में तैनाती स्थल परौली में सरकारी काम काज में बाधा बनने वाले दो दबंगो को जेल भेजने का उदाहरण देकर श्री संजय ने कर्मियों को फील्ड में न उलझने की नसीहत भी दी उन्होंने आगे कहा कि सरकारी दस्तावेजों में दस्तखत सोंच समझ कर करें। जैसे एक अच्छा फुटबाल खिलाड़ी गेंद को अपने पास रोकता नहीं है। आप लोग भी काम को निरन्तर आगे बढाते रहें। अमीर और गरीब के लिये पैमाना एक रखें। आय जाति निवास प्रमाणपत्र व वरासत मूल काम प्राथमिकता से निपटायें।