Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करेगा जिला पत्रकार संघ

पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करेगा जिला पत्रकार संघ

फतेहपुर। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने सूचना जारी करते हुए कहा कि जिले कार्यकारिणी सहित तीनों तहसीलों की समस्त पदाधिकारियों सदस्यों को 7 अप्रैल को संघ के कार्यालय आना है। बताते चलें कि बलिया में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने को लेकर पत्रकारों ने सच्चाई दिखाई गई थी और नकल विहीन परीक्षा की पोल खुल गई थी जिससे नाराज होकर वहां जिला अधिकारी ने पत्रकारों के ऊपर मुकदमे दर्ज कराएं और उन्हें जेल में डाल दिया है। साथ ही साथ कई और ऐसे मामले हैं कि प्रशासन की नाकामी को उजागर करने के विरोध में पत्रकारों के ऊपर जो मुकदमे दर्ज कर वाहवाही लूटी गई। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जनपद का है जहां दो समुदायों के बीच हुए विवाद में लेकर एक पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होंने अपील की है कि इन सभी मामलों के खिलाफ सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि समय से जिला पत्रकार संघ कार्यालय पहुंचे जिसके बाद वहां से सभी लोग अनुशासन सहित विरोध जुलूस ले कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और 10ः30 बजे विरोध जुलूस का कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचेगा। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन सभा के साथ-साथ डीएम को एक ज्ञापन भी देंगे जिसमें की यह मामला उठाया जाएगा कि पत्रकारों के साथ बर्बरता किसी भी सूरत में न की जाए। पत्रकारिता करना बहुत कठिन है जान जोखिम में डालकर पत्रकार भ्रष्टाचार को उजागर करता है। लेकिन अब पत्रकारों का उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है जिसके विरोघ में प्रदर्शन किया जायेगा।