Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उप जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर रात में की चेकिंग

उप जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर रात में की चेकिंग

सिकंदराराऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन बेहद चौकन्ना है । दिन रात शासन के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है ताकि बलिया जनपद जैसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति की संभावना को समाप्त किया जा सके। मंगलवार की रात्रि उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने तहसीलदार तथा मंडी समिति सचिव के साथ तहसील क्षेत्र के मुन्नी लाल पचौरी इंटर कॉलेज जरेरा एवं श्रीमती किरण देवी इंटर कॉलेज पोरा का निरीक्षण किया। इन दिनों उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। नकल विहीन व परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अधिकारी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में  मुन्नीलाल पचौरी इंटर कॉलेज जरेरा एवं  किरण देवी इंटर कॉलेज पोरा का एसडीएम अंकुर वर्मा ने रात्रि 10:00 बजे निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही छात्रों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। नकल विहीन व परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अधिकारी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में श्री मुन्नीलाल पचौरी इंटर कॉलेज जरेरा एवं श्रीमती किरण देवी इंटर कॉलेज पोरा का एसडीएम अंकुर वर्मा ने रात्रि 10:00 बजे निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही छात्रों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।