हाथरस। पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांग जन संस्थान नई दिल्ली के सौजन्य से कल्याणं करोति मथुरा व नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हर माह की 6 तारीख को आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के क्रम में आज भी नेत्र कैम्प का आयोजन आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पीटल पर किया गया। आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल पर आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा कल्याणं करोति संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी। इस कैम्प के माध्यम से मोतियाविन्द व नेत्र संबंधित बीमारियों से ग्रसित लगभग 200 मरीजों को देखा गया तथा मोतियाविन्द ऑपरेशन वाले मरीजों को मथुरा कल्याणं करोति चिकित्सालय में इलाज कराये जाने हेतु अग्रसारित किया गया। जहॉ इसी संस्था द्वारा लगभग 50 मरीजों का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जायेगा।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा अथक प्रयासों के माध्यम से कल्याण करोति एवं श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय संस्थान तथा दिल्ली के नेत्र चिकित्सकों के माध्यम से प्रत्येक माह की 6 तारीख को हरि आई हॉस्पिटल पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है और इस शिविर के माध्यम से गरीब, असहाय, निर्धन वर्ग के सैकड़ों लोगों को अपने नेत्रों की चिकित्सा एवं उपचार में काफी सहायता एवं सुविधा मिलती है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ अशोक अग्रवाल, नरेश वर्मा, श्रीमती शालिनी पाठक, प्रदीप शर्मा, पालिका परिषद के सभासद, विमल दीक्षित, अशोक सिंह, नंदनी देवी, राकेश बंसल, पं. मोहित शर्मा आदि अनेकांे नागरिकों ने कल्याणं करोति व नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशन्सा की।