Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छत से गिरी युवती,गंभीर

छत से गिरी युवती,गंभीर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के कच्चा टूण्डला में छत पर टहल रही एक युवती असावधानीवश से नीचे गिर पडी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। परिजन गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर आए।
थाना टूण्डला क्षेत्र के कच्चा टूण्डला निवासी श्रीनिवास की 18 वर्षीय पुत्री रेखा विगत सांय अपने घर की छत पर फोन से किसी से बात कर रही थी। उसी दौरान बातो में इतनी व्यस्त हो गयी, कि छत पर घूमते -घूमते उसका पैर किसी तरह से फिसल गया। जिससे वह छत से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसका रात्रि में निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। हालत बिगडता देख उसको आज सुबह जिला अस्पताल उसकी मां गीता देवी लेकर आयी, जहां से उसको आगरा भेजा गया।