टेंपो, ऑटो, मैजिक, वैन आदि गाड़ियां का लगता था जमघट
राघवेंद्र सिंह, कानपुर। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए इन दिनों यातायात पुलिस पूरे एक्शन में दिखती हुई नजर आ रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण नौबस्ता चौराहे पर दिखा। कई दिनों आए जाम की शिकायत मिलने का बाद बृहस्पतिवार को टी आई हारून राशिद ने नौबस्ता चौराहे अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों पर कार्यवाही करते हुए कई डग्गामार गाड़ियों को सीज किया। अवैध टैक्सी स्टैंड पर टी आई हारून राशिद का डंडा चलते ही चौराहे पर अफरातफरी मच गई, काफी वाहन चालक मौके से भाग निकले और दर्जनों वाहनों को टीआई हारून राशिद ने सीज कर दिया। आप को बतादे की काफी समय से नौबस्ता थाने क्षेत्र के नौबस्ता चौराहे पर अवैध स्टैंड से वाहनों को टैक्सी में चलाया जा रहा था। नौबस्ता चौराहे पर अवैध रूप से चल रहे टैक्सी स्टैंड के कारण आये दिन चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसकी शिकायतें प्रशासन को मिला रही थी। टी आई हारून राशिद ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड और वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।