Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम सदर ने 44 छात्र-छात्राओं को बांटे टेबलेट

एसडीएम सदर ने 44 छात्र-छात्राओं को बांटे टेबलेट

फिरोजाबाद। आशा आई.टी.आई. हिमायुपूर में उप जिला अधिकारी सदर मनोज कुमार, नायव तहसीलदार रवि सोनकर, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर एवं संस्था प्रमुख पवन चक्रवर्ती द्वारा संयुक्त रुप से 44 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे में खुशी झलक आई।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सदर मनोज कुमार ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने डिजिटल भारत का सपना साकार करने हेतु छात्र-छात्रों को टेबलेट वितरित किये है। संस्था प्रमुख पवन चक्रवर्ती ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र को विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना नाम से एक योजना शुरू की गई है। योजना के तहत पात्र लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टैबलेट वितरित किए जा रहें है। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी असलम भोला द्वारा किया गया। इस अवसर पर बहादुर सिंह चक, कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रतीक कुमार, मोहम्मद सोहेल आदि उपस्थित रहे।