समीक्षा बैठक में कई कर्मचारियों पर गिरी गाज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ग्राम विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही की स्थिति सामने आने पर डीएम ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कई कर्मचारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की है। वहीं डीएम के रूख को देख विभागीय स्तर पर हडकंप मच गया है।
समीक्षा विकास विभाग की समीक्षा करते समय जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्ती दिखाते हुए शासकीय कार्यों में लापरवाही की स्थिति सामने आने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिलीप कुमार, अमितकुमार यादव, जुगेन्द्र सिंह के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा टूण्डला के एडीओ पंचायत रमेशचन्द्र का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। मनरेगा सहित सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन करने में शिथिलता मिलने पर वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। वहीं प्रत्येक गांव में 100 अतिनिर्धन परिवारों की सूची अच्छे से तैयार करने पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई भी दी। जिलाघिकारी ने सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की धरातल पर एक-एक कर ग्रामपंचायत व विकास खण्ड वार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अभी तक जिन पचायत विकास अधिकारियों द्वारा मस्टररोल नहीं भरे जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने वहीं सभी खण्ड विकास अधिकरियों केा तीन दिन में मस्टररेाल भरवा कर इस आश्य का प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पीडी सर्वेशचन्द्र यादव,डीडीओ आर के राम डीपीआरओ सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।