सिकंदराराऊ। नगर पालिका परिषद में शनिवार को प्रधानमंत्री स्वनिधियोजना के तहत रेहडी, पटरी एवं ठेले वाले दुकानदारों को प्रदान करने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार मौजूद थे।कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंद रेहड़ी, पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई थी। इस योजना के तहत सड़कों पर रेहड़ी लगाने वालों को बिना किसी गारंटी के दस हजार रुपये का लोन दिया जाता है। कोरोना की मार झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए यह योजना देशभर में शुरू की गई थी। बता दें कि योजना के तहत दस हजार रुपये का लोन मिलता है और एक साल में पैसे वापस लौटाने होते हैं। इसमें ब्याज राशि पर शत प्रतिशत सब्सिडी दी गई है। जिन लाभार्थियों ने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत 10,000 रुपये लिए थे और समय पर बैंक को चुका दिए । योजना का लाभ लेने वाले जिन लोगों ने समय अनुसार पैसे लौटाए हैं, उन्हें अब 20 हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है। रेहड़ी पटरी वालों को स्वनिधी योजना का लाभ दिया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।