Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  संस्कारों की पाठशाला का आयोजन

 संस्कारों की पाठशाला का आयोजन

हाथरस। नवरात्र के उपलक्ष्य में सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में संस्कारों की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों ने मां भगवती एवं रामायण के पात्रों का मंचन किया। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ. विनोद चंद्र शर्मा ने बताया कि समय समय पर हम विद्यार्थियों को उनके संस्कारों से जोड़ने का लगातार प्रयास करते रहते हैं, ताकि विद्यार्थी हमारे उन मूल्यों और संस्कारों से परिचित हो सकें जिसकी आज आवश्यकता है। इस अवसर पर मां दुर्गा की आरती के साथ साथ रामायण की चौपाइयां का भी वाचन किया गया।
संस्था प्रबंधक दिनेश सेकसरिया ने विद्यार्थियों को रामनवमी पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर दिल में राम और रावण होते हैं। ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किसे जागृत करें। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा आरती की गई तथा विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।