31 मई को नगला दल के किसान का खेत पर मिला था शव
पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजा, रविवार को हुआ था हंगामा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पचोखरा क्षेत्र में 12 दिन पूर्व हुई किसान की हत्या में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर जेल भेजा है। हत्या के पीछे खेत में बकरी घुसना बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया है। पुलिस आठ दिन से आरोपी को हिरासत में लिए हुए थी।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला दल निवासी राजपाल सिंह बघेल का शव 31 मई को गांव के ही खेत पर पड़ा मिला था। शव पर तेज धारदार हथियार के निशान पाए गए थे। घटना को लेकर मृतक के पुत्र राकेश कुमार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई थी। घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष पचोखरा प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि जिस दिन राजपाल की हत्या हुई। उस दिन जीतू भी वहीं अपने खेतों पर था। जीतू के खेत में राजपाल की बकरी घुस जाने के कारण पहले भी राजपाल और जीतू के बीच झगड़ा हुआ था। मामले को पुलिस ने जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र ओमपाल निवासी गढ़ी घिरौली को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में जीतू ने हत्या करने की बात कुबूल की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि खेत में बकरी घुस जाने के कारण जीतू की फसल का उसका नुकसान होता था। इसी बात को लेकर 31 मई को उसने फावड़े से राजपाल की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
आठ से अधिक दर्ज हैं मुकदमे
टूंडलाः इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि जीतू पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें धारा 379, एससी-एसटी एक्ट, गैंगस्टर, यूपी गुंडा एक्ट, धारा 110 के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं।
थाने पर हुआ था हंगामा
टूंडलाः आरोपी जीतू को थाने से छुड़ाने के लिए रविवार देर शाम को थाने पर जमकर हंगामा हुआ था। तीन ट्रेक्टर ठेलियों में ग्रामीण थाने पहुंचे थे। जहां एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने किसी अन्य द्वारा मामले की जांच कराने की बात कहते हुए ग्रामीणों को वहां से हटा दिया था। इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई कर जीतू को जेल भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जीतू को पुलिस आठ दिन से थाने में बैठाए हुए थी।