रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव रायबरेली के आदेश के अनुपालन में दिनांक 09 अप्रैल 2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी/शराब माफिया 1-अमन जायसवाल उर्फ शिवम पुत्र गयाप्रसाद निवासी राही थाना मिल एरिया रायबरेली, 2-कोमल जायसवाल उर्फ अंकित पुत्र गयाप्रसाद निवासी राही थाना मिल एरिया रायबरेली-द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी चल-अचल सम्पत्ति (दोनो मकानों की कुल कीमत लगभग 1,29,13,678 रुपये तथा जमीनों की कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14 (1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये नियमानुसार जब्त किया गया है।उपरोक्त अपराधी शातिर किस्म के अपराधिक संगठित गिरोह (गैंग चार्ट संख्या 309/2021 माफिया गैंग नंबर एम0डी0-01/2020) के सरगना/सदस्य है जिसे प्रशासन ने चिन्हित किया है। प्रशासन ने बताया कि उनके द्वारा अपने तथा अपने साथियों के साथ आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये समाज विरोधी क्रियाकलापों/अपराधों को कारित कर अवैध धन अर्जित करके यह सम्पत्तियाँ क्रय/निर्मित की गयीं थीं।
⇔जब्त की गई संपत्ति का विवरण
हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमन जायसवाल उर्फ शिवम की जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण-
➡️दोनो मकानों की कुल कीमत लगभग 1,29,13,678 रुपये।
➡️जमीनों की कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये ।
⇔हिस्ट्रीशीटर अपराधी कोमल जायसवाल उर्फ अंकित की जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण
➡️दोनो मकानों की कुल कीमत लगभग 1,29,13,678 रुपये
➡️जमीनों की कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये।
⇔कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
इन दोनों हिस्ट्रीशीटर जो कि शराब माफिया के नाम से भी जाने जाते थे ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कठोर कार्रवाई की और उनकी चल अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया। उपरोक्त हिस्ट्रीशीटरो पर कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में वन्दना सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, रायबरेली, राजेन्द्र शुक्ला एसडीएम सदर, प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे थाना मिल एरिया, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर, 5 आरक्षी शोभित, कौशिक थाना कोतवाली नगर,आरक्षी आकाश, आरक्षी चालक अमरदेव, सुनीता कुशवाहा प्रभारी महिला थाना रायबरेली से सभी मौजूद रहे।