Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा पुन,कराने की मांग

विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा पुन,कराने की मांग

हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में आज आयोजित की गई विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग को लेकर गांव नगला अहीर निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र चिरंजीलाल एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कल 10 अप्रैल को विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में था तथा परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी और प्रथम पाली में बालिकाओं और द्वितीय पाली में बालकों की परीक्षा थी। प्रथम पाली में बालिकाओं के प्रवेश पत्र को गलत बताकर अध्यापकों ने बालिकाओं को कक्ष से बाहर खड़ा कर दिया और बाद में अन्य अध्यापिकाओ के कहने परं परीक्षा में बैठाया गया। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र व ओएमआर सीट गलत तरीके से वितरित करदी गई थी। अध्यापकों को पता चला तो उक्त गलती को सुधारने में लगभग 1 घंटे का समय खराब हो गया और दोबारा में भी वितरित की गई ओएमआर सीट व प्रश्नपुस्तिका को वापिस लेकर पुनः तीसरी बार वितरित की गई। उक्त पूरा बाक्या विद्यालय के सीसीटीवी कैमरों में कैद है। जिनकी जांच कर चैक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी से विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को पुनः आयोजित कराये जाने की मांग की ळें