कानपुरः प्रभात गुप्ता। क्षेत्रीय खेल कार्यालय उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने बताया है कि कानपुर में नवोदित खिलाड़ियों को मोटीवेट करने के उददेश्य से प्रदेश में पहली बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में खिलाड़ियों को उच्च कोटि की खेल सामग्री के साथ-साथ उनको स्पोर्ट्स किट दिया जा रहा है जिससे जो बच्चे पहली बार खेलने आये उनकों किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस सम्बन्ध में खिलाड़ियों उत्साहवर्धन हेतु जनपद के विभिन्न संस्थानों के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर से सम्पर्क किया गया कि आप लोग स्टेडियम में आने वाले बच्चों को प्रारम्भिक प्रशिक्षण में कुछ न कुछ सामग्री दे, जिससे उनकी रुचि खेल के प्रति बनी रहे और आगे जाकर यही बच्चे जनपद/प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते। छोटे बच्चों को एक यूनिफार्ममिटी में प्रशिक्षण एवं उनका शारीरिक मानसिक सामाजिक विकास अत्यन आवश्यक है। कोविड-19 होने के कारण 02 वर्षाे से समस्त आउटडोर गतिविधियाँ लगभग बन्द ही हो गई थी, जिसके कारण बच्चों के विकास पर असर पड़ा है। इन्ही सब बातों को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी महोदया, कानपुर नगर की संस्तुति से ग्रीन पार्क स्टेडियम में अण्डर-14 बालक/बालिकाओं के (03माह हेतु) एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबाल, शूटिंग, भारोत्तोलन, टी0टी0, जिम, फुटबाल बॉक्सिंग आदि खेलों के समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 14वर्ष से कम आयु वर्ग के पंजीकृत बालक/बालिकाओं को निःशुल्क टी-शर्ट, नेकर, जूता व मोजे दिये जायेंगे। समस्त भाग लेने वाले 14 वर्ष से नीचे बालक-बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया जाता है कि वे अपने बच्चों का ग्रीन पार्क में पंजीकरण 18 अप्रैल 2022 तक कर लें। यह भी अवगत कराना है कि 14, 15, 16 व 17 अप्रैल 2022 तक अवकाश होने पर भी प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन होगा।