फिरोजाबाद। बार एसोसिएशन द्वारा बार हॉल में संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने गरीब, दलितों की आवाज को सड़क से ससंद तक पहुंचाने का काम किया। धर्मसिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि गीता, कुरान, बाइबिल की तरह अधिवक्ता का ग्रंथ संविधान है। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में सभी को आर्थिक व समाजिक रूप से समानता की व्यवस्था दी है। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के महासचिव, देवेंद्र यादव, चुनाव अधिकारी कुंवर बहादुर यादव, के.के. चौहान, ज्ञान सिंह, श्रीनिवास, उदय राम, संजय सिंह, गिरेंद्र सिंह, घनश्याम यादव, क्षत्रपाल बाबा आदि ने संबोधित किया।