हाथरस। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पुनः बनने के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए आज शासन द्वारा कई प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले करते हुए फेरबदल किया गया है और इन तबादलों के तहत जनपद के पुलिस कप्तान का भी तबादला कर दिया गया है और नए पुलिस कप्तान के रूप में विकास कुमार वैद्य जनपद के नए पुलिस कप्तान होंगे। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आज प्रदेश के 14 आईपीएस अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है और इसी क्रम में जनपद हाथरस के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल अब अमरोहा के पुलिस कप्तान होंगे। जबकि 37 वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर के सेनानायक विकास कुमार वैद्य को हाथरस का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। शासन द्वारा अन्य अधिकारियों को भी जहां तैनाती दी गई है वहीं कुछ अधिकारियों को प्रतीक्षारत रखा गया है।उल्लेखनीय है कि जनपद के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधों पर नियंत्रण के साथ कई घटित घटनाओं का भी बखूबी से खुलासा किया गया और जनपद की कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई गई है। वहीं पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल काफी तेज तर्रार एवं सक्रिय आईपीएस पुलिस अधिकारी हैं और उन्होंने जनपद हाथरस की जनता में अपनी एक अलग छवि व पहचान बनाई है।