Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग दिवस को भव्य रूप दिये जाने के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक 19 जून को

योग दिवस को भव्य रूप दिये जाने के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक 19 जून को

2017.06.16 10 ravijansaamnaअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढ़कर भाग ले, सम्पूर्ण मानवता और विश्व को योग ने जोडा है साथ ही योग शरीर, मन और बुद्धि को भी जोड़ता है: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, डीआईओएस, बीएसए, सीएमओ, सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे 21 जून को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जो जनपद में भव्य तरीके से प्रातः 7 बजे से 8 बजे के मध्यम सकुशल सम्पन्न किया जाना है जिसकी तैयारियां समय रहते भली भांति कर ले। योग दिवस जनपद मुख्यालय, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय में योग का स्थान चयनित ऐसे जगह का किया जाये जहां अधिक से अधिक प्रतिभागी भाग ले सके। वर्तमान समय में बरसात के मौसम को देखते हुए यदि तत्काल पानी गिरने लगे तो बड़ा हाल आदि भी तैयार रखे ताकि बरसात में प्रतिभागियों को उसमें सिफ्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनपदों से किसी भी प्रतिभागी को लखनऊ नही भेजा जायेगा बल्कि जनपद मुख्यालय, तहसील व ब्लाक मुख्यालय में योग में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को ले जाने व वापस आने की समुचित व्यवस्था रखे। विशेषकर बच्चों के लाने व ले जाने की समुचित व्यवस्था व सावधानी पर ध्यान दिया जाये। योग स्थल पर प्रतिभागियों के पीने के लिए स्वच्छ पानी मोबाइल, टायलेट, चिकित्सीय टीम के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा सहायता फस्ट एड किट व अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था भी रखी जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिये है कि वे तहसील, ब्लाक, मुख्यालय के साथ ही जनपद स्तरीय कलेक्टेªट प्रांगढ में योग दिवस आयोजन कराने के हेतु चयन स्थलों का निरीक्षण कर ले कही कोइ्र कमी न रह जाये इसके अलावा योग का प्रशिक्षण दिलाये वाले प्रशिक्षकों की भी व्यवस्था रखे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम इस प्रकार हो कि वह अपने आप में पूरी भव्यता प्रदर्शसित करें। कार्यक्रम को पूर्ण मनोयोग से आयोजित करने के लिए विभागों से बेहतर सामजस्य सहयोग व संवाद स्थापित कर ले। इसके अलावा समाज के असामाजिक तत्वों नकारात्मक वृत्ति सोच वाले लोगों पर भी पूरी तरह से ध्यान रखे तथा इनके गतिविधियों को पूर्व में ही आवश्यक कार्यवाही कर निष्प्रभावी कर दे तथा समुचित सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी ध्यान रखे। योग दिवस पर वृक्षारोपण पर जोर भी दे। मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए अलग से किनारे व्यवस्था रखे ताकि वे अपना कवरेज ठीक से कर ले। आसान मुद्रा वाले प्रशिक्षक योग करेंगे तथा योगा प्रोटोकाल में 11 आसान असन बताये गये है जिन्हें कराया जाना है। जिलास्तर कार्यक्रम पर रिर्बस लाइब फीडिंग कार्यक्रम इसकी लीज लाइन की व्यवस्था बीएसएनएल करेंगा इसको भी देख ले। योग दिवस पर तहसील, मुख्यालय जनपद स्तरो पर प्राइम स्थानो पर पूर्व कार्यक्रम जैसे हालही में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री, ज्वर मष्तिक की होर्डिंग लगी है उसी प्रकार योग की भी र्होिर्डग मुख्यालय व अन्य जगह लगवायी जायेगी जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता पैदा हो। उन्होंने कहा कि योग ने सम्पूर्ण मानवता और विश्व को जोड़ दिया है। इसे अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिल रही है। योग शरीर, मन और बुद्धि को भी जोड़ता है। उन्होंने कहा कि इसे अन्तर्राष्ट्रीय महत्व दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है। सभी को उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। आगामी 21 जून को प्रधानमंत्री जी लखनऊ में लगभग 55 हजार योग-साधकों के साथ योग में भाग लेंगे और यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए अद्भुत क्षण होगा। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर भी इस प्रकार का कार्यक्रम करे ताकि पूरी तरह से वह भव्य व अद्भुत क्षण वाला प्रदर्शित हो। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप प्रदान किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 19 जून को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक भी रखी है जिसमें जनपदस्तरीय अधिकारी सहित एसपी, सीडीओ, डीआईओएस, बीएसए, सीएमओ, एसडीएम, बीडीओ, ईओ तथा जिलास्तरीय अधिकारी अवश्य भाग ले।