कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर एक लोडर को पकड़ लिया जिसमें 40 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर 60 पेटी देशी शराब और बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अमित कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी, भोलेन्द्र चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, रविन्द्र, योगेन्द्र, अरविन्द कुुमार की टीम ने कुष्माण्डा देवी घाटमपुर से भदरस रोड पर जा रहे लोडर को पकड़ कर तलाशी ली जिसमें चालीस पेटी अवैध नकली शराब झूम, मिस जलवा व माधुरी ब्राण्ड की बरामद हुई, पुलिस ने मौके से महेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी बसन्त विहार घाटमपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की उसकी निशानदेही पर पतारा स्टेशन रोड से बाई तरफ बन्द पड़ी फैक्ट्री में रह रहे चैकीदार माधव यादव पुत्र रामजी निवासी ग्राम चतुरीपुर के कमरे से साठ पेटी नकली देशी शराब झूम माधुरी व मिस जलवा ब्राण्ड की तथा एक बोरी में काफी मात्रा में शराब के क्वार्टरों पर लगने वाले ढ़क्कन बरामद किये हैं। आरोपी माधव यादव व उसका एक अन्य साथी मौके से भाग निकले स्थानीय पुलिस ने पकड़े गये व मौके से भाग निकले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।