कानपुर। सशक्त गांव विकसित प्रदेश अभियान के तहत बृहस्पतिवार को डीएम ने गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओें की जानकारी दी। अभियान के तहत बृहस्पतिवार को डीएम नेहा शर्मा घाटमपुर के श्रीनगर मुइयां गांव पहुँची। डीएम ने गांवोें में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की एक.एक योजना की जानकारी दी।डीएम ने सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली।इसके उपरांत घुघुवा, रूपनगर शाखा जनवारा, गढोलामऊ,कोरों,कटार ग्राम में लोगो की समस्याएं सुनेगी। उन्होंने कहा कि बच्चो को शिक्षा से जोड़ने पर जोर देते हुए स्कूल चलो अभियान के तहत उन्हें स्कूल भेजे । कक्षा 7 की बच्ची ने 19 का पहाडा सुनाया। जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को टॉफी दी।