कानपुर। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वालों पर अब शामत आ गई है। जिला प्रशासन उन पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई में जुट गया है। तहसील नर्वल पिपरगवा गांव में जमीन पर कब्जा करने वाले पर जिला प्रशासन चिन्हित करते हुए बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में लगा हुआ है।बता दें कि अब तक जिला प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उसे खाली कराने की कार्रवाई कर रहा है ।सरकारी भूमि पर किसी प्रकार से पुनःकब्जा ना हो इसके लिए सतत निगरानी की जा रही है। तहसील नर्वल पिपरगवा गांव में उप जिलाधिकारी नर्वल के नेतृत्व में तहसीलदार नर्वल, राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा अवैध कब्जे खाली कराने का अभियान चलाया जा रहा है। तहसील अभियान में 11 बीघे चरागाह और 3 बीघा उसर भूमि को खाली कराया गया।खाली कराई गई भूमि की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है की ।