Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने वार्ता में किया खुलासा,जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में लगी गोली हुआ घायल
फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका जो अपने पिता के पीछे-पीछे राशन की दुकान पर चली गयी थी । पिता राशन लेकर वापस घर आ गया लेकिन लडकी घर नही पहुंची। करीब एक-डेढ घंटे बाद लडकी घर लहु लुहान अवस्था में घर वापस आयी। घर वालों द्वारा पूछने पर लडकी ने बताया कि दुकान से वापस आते समय एक अज्ञात युवक द्वारा पडोसी ग्राम के जंगल में ले जाकर मेरे साथ गलत काम किया गया था।उक्त मामले में पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में नाबालिग बालिका के पिता की तहरीर के आधार पर थाना एका पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुये एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु पांच टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान पुलिस टीमों द्वारा आस-पास गांव के 16-20 वर्ष की उम्र के करीब 350-400 लड़कों की फोटोग्राफी कराई गयी थी। फोटो से पहचान के आधार पर अभियुक्त बाथू उर्फ गुलफाम पुत्र वहीद निवासी ग्राम पतारा उम्र 20 वर्ष का नाम प्रकाश मे आया था। जिसकी गिरफ्तार हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा इस घटना के खुलासे के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे थे। 26 अप्रैल 2022 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि नाबालिग से दुष्कर्म की घटना में प्रकाश में आया अभियुक्त नगला गजू से सिंगपुर रोड पर कहीं भागने की फिराक में खडा है। इस सूचना पर एसओजी, सर्विलांस एवं थाना एका पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये नगला गजू से सिंगपुर रोड पर अभियुक्त को पकडने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी जबावी फायरिंग कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर 01 जिंदा एवं 02 खोखा 315 बोर कारतूस बरामद किये गये है।