सासनी। कस्बा तथा ग्रामीण अंचलों में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने एसडीओ से मुलाकात की और विद्युत कटौती की समस्या को दूर करने की मांग की। बता दें कि गर्मी के प्रचंड होते ही विद्युत विभाग भी लाचार होजाता है। इन दिनों जहां गर्मी अपने पूरे जोश पर होती है और लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर, पंखा, एसी, आदि विद्युत यंत्रों की आवश्यकता होती है। मगर बिजली न आने के कारण यह सब सफेद हाथी बने घरों में सजे रहते है। वहीं लोग गर्मी से बेचैन होकर विद्युत विभाग को कोसते रहते है। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए चेयरमैन ने एसडीओ से मुलाकात कर विद्युत सुचारू रूप से देने की मांग की। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत कर्मचारी दीपेश वर्मा मौजूद थे।