सिकंदराराऊ। कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार करके कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैध के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्ज़े से चोरी का ई-रिक्शा बरामद हुआ हैंज्ञात हो कि गत 24 अप्रैल 2022 को शराफत अली पुत्र उस्मान अली निवासी मोहल्ला दमदमा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि उनके पडोसी रहीश निवासी उपरोक्त ई-रिक्शा चलाते है । कुछ अज्ञात लोग उनको कोल्डड्रिंक में मिलाकर नशीली गोलियां खिलाकर उनका ई-रिक्शा चोरी कर ले गये हैं । जिसके संबंध में तहरीर के आधार पर थाना सिकंदराराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे ,जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त संजीव कश्यप उर्फ संजय पुत्र रामौतार निवासी अम्बेडकर नगर कालोनी (वर्कशाप वाली पुलिया के पास) थाना कोतवाली देहात जनपद एटा हाल पता गली नं06 नगला मान सिंह थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से उक्त चोरी का ई-रिक्शा बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक सोनू कुमार , एचसीपी संदीप राघव , आरक्षी विजय बहादुर शामिल थे।