रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल निराकरण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई, तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें तथा निराकरण समयबद्ध के साथ ही गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुरूप शिकायत का निवारण करायें। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी सभी अधिकारियों को निर्देश कि सरकार की मंशा के अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही करें।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, एडीआईओ इंजेश सिंह सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।