हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में जिला, तहसील और ब्लाक स्तर पर योग कराने के लिये जिलाधिकारी ने समय से सभी आवश्यक बन्दोबस्त सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। डीएम ने जनपद के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, उद्योग-व्यापार एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और जागरूक लोगों का आव्हान किया है कि वह तृतीय अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित योग कार्यक्रम में बढचढ कर सहभागिता करें। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 21 जून को तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जिले में योग आयोजित कराने के लिये समय से सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। डीएम ने जिला, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम्य स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा योग दिवस में अनिवार्य रूप से भाग लेने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चौहान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समूचे जनपद में दिनांक 21.06.2017 को प्रातः 07 बजे से प्रातः 08 बजे तक योग का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर योग दिवस का आयोजन डीआरबी इंटर कालेज में जिला, तहसील और ब्लाक स्तर का कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया जायेगा। योग दिवस का आयोजन सासनी में तहसील एवं ब्लाक स्तर पर एक साथ केएल जैन इंटर कालेज में, सिकन्दराराऊ में तहसील एवं ब्लाक स्तर पर एक साथ आर्य कन्या इंटर कालेज तथा सादाबाद में तहसील एवं ब्लाक स्तर पर एक साथ सादाबाद इंटर कालेज में किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि योग दिवस का आयोजन ब्लाक हसायन में हनुमान इंटर कालेज हसायन, ब्लाक सहपऊ में एमएल इंटर कालेज सहपऊ तथा ब्लाक मुरसान में जीएसएएस इंटर कालेज मुरसान में आयोजित किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने योग दिवस पर यातायात, मंच, बैनर, टैण्ट, बैनर, ध्वनि विस्तारक यंत्र, साजसज्जा, पेयजल, चिकित्सा-एम्बूलेंस, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी आदि की समय पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह उपयुक्त सफेद रंग के कपडे पहनकर योग दिवस में शामिल हों। एडीएम ने तहसील सादाबाद, सिकन्दराराऊ,सासनी और ब्लाक मुख्यालय हसायन, सहपऊ और मुरसान में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम हेतु समय से सभी जरूरी व्यवस्था तथा अधिकारियों,कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये सभी एसडीएम तथा बीडीओ को समुचित निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक जेके मलिक ने बताया कि योग दिवस पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रशिक्षक योग करायेंगे। उन्होंने कहा कि योग दिवस में सभी स्कूल-कालेजों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, इंटर एवं डिग्री कालेजों के छात्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स आदि शामिल होंगे। जिला सूचना अधिकारी यतीशचन्द्र गुप्ता ने बताया कि डीआरबी इंटर कालेज के बाहर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ0प्र0 की ओर से एलईडी वैन द्वारा लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। बैठक में सीडीओ जावेद अख्तर जैदी, सीएमओ डा0रामवीर सिंह, एसडीएम जयप्रकाश, अमिताभ यादव, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी मंजू श्रीवास्तव, एएमए हरमीक सिंह, समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डा0राम प्रवेश, सभी तहसीलदार, बीडीओ तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने 21 जून को जिले में योग दिवस के आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा की