रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रमजान के महीने में एक माह से ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान सोई नहीं है। पूरी रात जागकर वह अपने नगर के लोगों की खुशहाली और तरक्की की दुआ अल्लाह से कर रहीं है।शायद ही कोई जनप्रतिनिधी हो जो अपने क्षेत्र के लोगों की भलाई और उन्नति के लिए कठिन तपस्या करता होगा। किंतु ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष इसकी मिसाल है। पूरे दिन रोजा रखती है ,पांचों वक्त की नमाज पढ़ती है और शाम को रोजा खोलने के बाद रात में अपने शहर के लोगों की भलाई के लिए कुरान पाक के साथ बैठ जाती है। फिर प्रातःकाल शहरी के समय ही उनकी यह तपस्या रुकती है। यह कोई एक रात का सिलसिला नहीं है, अपितु रमजान महीने की हर रात में यह उनका नियमित कर्म बन चुका है।मुस्लिम धार्मिक मान्यता है कि रमजान के महीने में सच्चे दिल से की गई दुआ अल्लाह कुबूल करता है। यदि वह दुआ दूसरे जरूरत मंदो के लिए की गई हो तो दुआ जल्दी कुबूल होती है और दुआ करने वाले को शबाब भी मिलता है। इसी मान्यता से नगर प्रमुख को अपने नगर के लोगों के लिए दुआ की प्रेरणा मिली है।
नगर को मानती है परिवार
नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान कहती हैं कि उनके लिए ऊंचाहार नगर उनका परिवार है। इस नगर की मुखिया है तो नगर की भलाई की उन्हें चिंता है। रमजान का महीना चल रहा है। इसलिए अपनी चिंता को अल्लाह से कहती है और ऊपर वाले से रोज दुआ करती हैं कि उनके नगर का हर एक इंसान खुशहाल रहे, सब खूब तरक्की करें और शहर में अमन चैन बना रहे ।