सिकंदराराऊ।उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग आरटीओ अलीगढ़ ने बरेली कासगंज होते हुए दिल्ली को जाने वाली बसों और एटा मैनपुरी से दिल्ली जाने वाली बसों की चेकिंग की । जिसमें बिना अनुबंधित बसों को चलता देख आरटीओ सकते में आ गए और सिकंदराराऊ कोतवाली पहुंचे वहां कोतवाली से पुलिस बल लेकर बसों की चेकिंग की। इस दौरान अवैध तरीके से प्राइवेट बसों का संचालन होते पाया गया । ऐसी बसें सड़कों पर दौड़ रही थीं, जिनके पास किसी प्रकार का परमिट नहीं था और उनमें सवारियां डग्गेमारी करते हुए ढोई जा रही थीं।स्कूल बसों की भी चेकिंग की गई। जिनमें नन्हे मुन्ने बच्चे बैठे हुए थे । तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी में भी बच्चे स्कूल बस में बुरी तरह ठूंस कर भरे हुए थे।