कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज के निर्धन व्यक्तियों के छात्र/छात्राओं को नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर सीबीएससी बोर्ड के माध्यम से आवासीय एवं निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का जनपद में संचालन किया जाना है। जनपद में अभी तक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का संचालन न होने के कारण समाज के निर्धन व्यक्तियों के छात्र/छात्राओं का आवासीय निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध नही करायी जा सकी है। उक्त विद्यालय की स्थापना हेतु अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में समतल निःशुल्क 5 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। जहां समुचित यातायात, विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। उक्त विद्यालय की स्थापना हेतु ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र में परर्ती भूमि जो किसी अन्य प्रयोजन( खलिहान, चारागाह, कब्रिस्तान आदि) हेतु आवंटित न हो, का प्रस्ताव उक्त शर्तो एवं सुविधाओं से परिपूर्ण निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की इच्छुक ग्राम पंचायतें/नगर पंचायते अपना प्रस्ताव उप जिलाधिकारी की संस्तुति सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय में एक सप्ताह में उपलब्ध करायें। उक्त विद्यालय की स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति अपनी निजी भूमि को भी दान के रूप में निःशुल्क दे सकते है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने दी।