Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा द्वारा गांव में किसान भागीदारी गोष्ठी का आयोजन

बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा द्वारा गांव में किसान भागीदारी गोष्ठी का आयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पंचायत ऊँचाहार के द्वारा क्षेत्र के हटवा ग्राम पंचायत में किसान भागीदारी गोष्ठी का आयोजन किया गया।क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा द्वारा किसानों के हितों के लिए समय-समय पर विभिन्न गांवो में योजनाओं की समुचित जानकारी दी जाती रहती है। इसी के क्रम में क्षेत्र के हटवा गांव में “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान के अंतर्गत गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजीव कुमार पांडे ने बताया कि किसानों को बैंक से अधिक से अधिक जोड़ने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया है। किसानों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन क्रेडिट कार्ड, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा आदि का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह चौहान, ग्राम प्रधान अरुण कुमार यादव,जितेंद्र प्रताप सिंह, अर्जुन कुमार एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।