Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव, जच्चा बच्चा स्वस्थ

एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव, जच्चा बच्चा स्वस्थ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कार्यरत एम्बुलेंस चालक व ईएमटी की सजगता से एम्बुलेंस में सकुशल प्रसव कराया गया, जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।बताते चलें कि रायबरेली जनपद के रोहनियां सीएचसी केंद्र एंबुलेंस में मौजूद टीम की सजगता कार्य में निपुणता उस समय काम आई जब क्षेत्र के खीली रोहनियां गाँव निवासी गोविंद की पत्नी पूजा देवी को बुधवार को सुबह बच्चे के प्रसव हेतु पीड़ा शुरू हो गई। जिसके बाद स्वजनों की 108 पर दी गई सूचना पर एम्बुलेंस(UP 32 BG 9829) लेकर चालक रामगोपाल व ईएमटी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। जिसके बाद प्रसव पीड़िता को लेकर वो सीएचसी आ रहे थे तभी ग्राम सभा रोहनियां के निकट सुबह करीब 6:40 पर महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। तभी चालक रामगोपाल , ईएमटी शिवम श्रीवास्तव व आशा बहु ज्ञानवती ने सजगता दिखाते हुए एम्बुलेंस में ही पीड़िता का सकुशल प्रसव कराया। महिला ने इस दौरान बेटे को जन्म दिया। उसके बाद स्वस्थ अवस्था में जच्चा व बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां पर सीएचसी अधीक्षक एम. के. शर्मा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और पीड़िता के बेहतर उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है।