ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित सीएचसी गेट पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई, इस दौरान कई लोग मौजूद रहे। सीएचसी गेट पर ब्राहमण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माला चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैलाश शंकर तिवारी ने सप्तर्षि भगवान परशुराम व लक्ष्मण के बीच हुए वाक युध्द की भी चर्चा की। जब सीता स्वयंवर के दौरान शिव धनुष तोड़ने के उपरांत लक्ष्मण व परशुराम के बीच वाकयुध्द हुआ। इस दौरान लक्ष्मण ने कहा था कि “इहाँ कुम्हड़ बतिया कोऊ नाही, जे तर्जनी देख मर जांहि’ इसका जिक्र तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरित मानस में भी किया गया है।इस मौके पर मनमाना मिश्रा, रोहित पांडे, अनिल पाण्डे, आलोक उपाध्याय, बबलू मिश्रा, ऋषिकेश मिश्रा, पंकज तिवारी, सत्येंद्र पांडे, अनुज पांडे आदि लोग मौजूद रहे।