सिकंदराराऊ। तहसील परिसर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर बैनामा कराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने बैनामा करने आए लोगों तथा खरीददार के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा क्रेता से रुपए छीनने का प्रयास किया । जिससे वहां हंगामा हो गया। अफरा तफरी मच गई । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई । घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एक पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। रामेश्वर पुत्र दलबीर सिंह निवासी गांव नीजरा गोकुलपुर ने रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
बुधवार को रामेश्वर पुत्र दलबीर सिंह निवासी गांव नीजरा गोकुलपुर अपने दो भाई धर्मवीर तथा केहरी गांव में अपनी घरेलू बंटवारे के आधार पर अपनी कब्जा शुदा भूमि को कमलेश देवी पत्नी सत्येंद्र निवासी गांव नीजरा गोकुलपुर को बेचने के लिए तहसील परिसर में महेश पुंडीर एडवोकेट के साथ सब रजिस्ट्रार कार्यालय सिकंदराराऊ पहुंचे तो वहां रजिस्ट्रार कार्यालय के गेट पर राजकुमारी पत्नी किशनपाल पहले से खडी़ थी तथा गेट में नहीं घुसने दिया । तभी वहां पर सुरेश पुत्र हुकुम सिंह, रवि पुत्र सुरेश एवं मनोज आदि लोग छुप कर बैठे हुए थे। वहां आ धमके और इन सभी लोगों ने खरीददार कमलेश देवी और विक्रेता भाइयों को डंडा तथा ईट, पत्थर से मारना पीटना शुरू कर दिया । जिससे रामेश्वर और उसके भाई घायल हो गए तहसील परिसर में मारपीट से अफरा-तफरी मच गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही मारपीट कर रहे लोग वहां से भाग गए।