Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वानिकी कार्य को एक जन आन्दोलन के रूप में चलाये जाने का लें संकल्पः अर्चना पाण्डेय

वानिकी कार्य को एक जन आन्दोलन के रूप में चलाये जाने का लें संकल्पः अर्चना पाण्डेय

2017.06.19 13 ravijansaamnaराज्यमंत्री ने रामस्वरूप ग्रामोद्योग पीजी कालेज में फलदार, छायादार व शोभादार वृक्षों का किया रोपण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की राज्यमंत्री खनन, आबकारी, मद्यनिषेध अर्चना पाण्डेय ने पुखरायां में रास्वरूप ग्रामोद्योग पीजी कालेज में छायादार, फलदार, शोभादार आम के वृक्षों का वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान डीएफओ डा. राजीव मिश्रा, विधायक विनोद कटियार, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री व समाजसेवी राघव अग्निहोत्री, प्रबन्धक श्रीप्रकाश द्विवेदी, प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, प्राचार्य डा. एससी मिश्रा सहित कई गणमान्यजनों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया। राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा कि जीवन कितना प्यारा व सुन्दर शब्द है। जीवन शब्द वास्तव में दो अहम शब्दों से बना है-जीव व वन हम हैं, हमारी धरती और हमारा आकाश। इस धरती पर जड़ और चेतन का अपना संसार है। हर चीज एक दूसरे से जुड़ी है, एक दूसरे पर प्रभाव डालती है और इनका सन्तुलन बना हुआ है। जहाॅं प्रकृति में सन्तुलन बना हुआ है वहाॅं प्रकृति के समस्त वरदान हमें मिले हैं। हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वन संपदा का संरक्षण व संवर्धन में आगे आना चाहिए। प्राचीन काल से ही वनों एवं वृक्षों को हमारी सभ्यता में यथोचित स्थान प्राप्त है। बरगद, पीपल, आम, नीम, तुलसी, बेल, कुश इत्यादि की पूजा होती आयी है वनों से वांक्षित लाभ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने तथा पर्यावरण सन्तुलन बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है। इस दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की पुस्तक सबका साथ सबका विकास व प्रदेशसरकार का खूबसूरत कलेण्डर भी एडी सूचना प्रमोद कुमार ने सभी को भेट किये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, राघव अग्निहोत्री, प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, योगाचार्य अमित कुमार शर्मा, डा. राजेश शर्मा, नवीन दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।