Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदकों का साक्षात्कार 23 जून को

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदकों का साक्षात्कार 23 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कानपुर देहात स्थान रनियां में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमइजीपी (केवीआईबी) में ग्रामोद्योग स्थापित करने हेतु आनलाइन आवेदन प्राप्त किये थे उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा 22 जून 2017 को प्रातः 11 बजे से जिला उद्योग केन्द्र रनियां में होगा। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदकों का साक्षात्कार 23 जून को प्रातः 12 बजे से जिला उद्योग केन्द्र रनियां कार्यालय में होगा। उक्त दोनो योजना के आवेदनकर्ता निश्चित समय स्थान पर पहुंच कर साक्षात्कार में उपस्थित हो अनुपस्थित होने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा। यह जानकारी प्रबन्धक ग्रामोद्योग/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।