Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने नवनिर्मित ए0डी0आर0 सेन्टर का किया उद्घाटन

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने नवनिर्मित ए0डी0आर0 सेन्टर का किया उद्घाटन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जनपद रायबरेली के छजलापुर में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित नवनिर्मित ए0डी0आर0 सेन्टर का उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति राजेश बिंदल के कर कमलों द्वारा किया गया। माननीय मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा शिलापट का अनावरण कर एवं फीता काटकर ए0डी0आर0 भवन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष प्रीतिंकर दिवाकर भी उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में रायबरेली के प्रशासनिक न्यायमूर्ति सिद्धार्थ, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के महानिबंधक आशीष गर्ग, जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रवीन्द्र विक्रम सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गुरुप्रीत सिंह बावा, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजय सिंह-प्रथम, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी भागीरथ वर्मा, जनपद के न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद  मुख्य न्यायाधीश महोदय,  प्रशासनिक न्यायमूर्ति, महानिबंधक उच्च न्यायालय, जनपद न्यायाधीश रायबरेली, सदस्य सचिव उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित ए0डी0आर0 भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यालय, सुलह व मध्यस्थता केन्द्र एवं स्थायी लोक अदालत स्थित है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ यहाँ से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सुलह व मध्यस्थता केन्द्र के माध्यम से विवादों का आपसी सहमति के आधार पर सुलह-समझौता कराये जाते है। स्थायी लोक अदालत के माध्यम से जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित विवादों का निस्तारण सुगमता से कराया जा सकता है। नवनिर्मित ए0डी0आर0 भवन में वादकारियों एवं आमजन की सुविधा के लिए रिसेप्शन एरिया में बैठने की एवं शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी है।